810 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया; सभी जिलों से अभ्यर्थी को बुलाने से खफा युवा, जल्द मांगा समस्या का समाधान
ऊना-अमित शर्मा
हिमाचल प्रदेश में 810 पदों पर ड्राइंग मास्टर की भर्ती की जा रही हैं। इसमें से 50 प्रतिशत भर्ती कमीशन के माध्यम से और 50 प्रतिशत भर्ती बैच वाइज की जा रही हैं। हिमाचल में जिलावार में जो 50 प्रतिशत पद ड्राइंग मास्टर के बैच वाइज भरे जा रहे हैं। उसमें जिला के युवाओं को प्राथमिकता नहीं दी जा रही हैं, जिससे युवाओं में काफी रोष हैं। युवाओं का कहना हैं कि जब भर्ती डिस्टिक कैडर के आधार पर हो रही हैं और ड्राइंग मास्टर के पद भी जिलावार बांटे गए हैं तो उस जिला के युवाओं को ही प्राथमिकता दी जाएं।
युवाओं में शिव कुमार, विशाल, आरिफ मोहम्मद, सुरिंद्र, शशि, रिंकी, सकीना ने बताया कि आज से पहले जो भी ड्राइंग मास्टर की बैच वाइज भर्ती होती थी उसमें जिला के युवाओं को ही प्राथमिकता दी जाती थी, लेकिन इस बार जब एक जिले में भर्ती हो रही हैं तो उसमें हिमाचल के सभी जिलों के युवाओं को बुला रहें हैं। इससे बेरोजगार युवा काफी आहत हैं।
युवाओं ने कहा कि एक तो ड्राइंग मास्टर की भर्ती काफी समय बाद हो रही और ऊपर से अधिसूचना में ऐसी विसंगतिंयों कर दी हैं, जिससे युवाओं में रोष हैं। बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री से मांग की हैं कि ड्राइंग मास्टर की भर्ती पहले की तरह की जाएं और जिला के युवाओं को ही प्राथमिकता दी जाएं।