स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि 28 जून से फार्मेसी और नर्सिंग संस्थान खुल रहे हैं। इसको लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में चिकित्सा महाविद्यालय, आयुर्वेदिक महाविद्यालय और दंत महाविद्यालय 23 जून से खुल गए हैं।
शिमला, जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से करीब डेढ़ महीने से बंद 60 फार्मेसी और नर्सिंग संस्थान सोमवार यानि 28 जून से खुल जाएंगे। संस्थानों में आने से पहले नर्सिंग छात्राओं को कोविड रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है।
सोमवार से ही नर्सिंग छात्राओं के प्रैक्टिकल शुरू होंगे। इनकी ड्यूटियां अस्पतालों में भी लगाई जाएंगी। मरीजों की देखरेख से लेकर इंजेक्शन, दवाइयां, मरीजों का प्रतिदिन का रिकॉर्ड आदि समझाया जाएगा।
जल्द ही एसओपी भी जारी किया जाएगा। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हॉस्टल में सफाई, किचन खानपान व्यवस्था आदि के बारे में एडवाइजरी जारी की जाएगी। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि 28 जून से फार्मेसी और नर्सिंग संस्थान खुल रहे हैं।
इसको लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में चिकित्सा महाविद्यालय, आयुर्वेदिक महाविद्यालय और दंत महाविद्यालय 23 जून से खुल गए हैं।
निरीक्षण के लिए बनेगी टीम
फार्मेसी, नर्सिंग संस्थानों में व्यवस्था के निरीक्षण के लिए सरकार एक टीम गठित करेगी। यह टीम संस्थानों का समय समय पर निरीक्षण करेगी और नियमों की अवहेलना करने पर जुर्माना लगाएगी।