बिलासपुर- सुभाष चंदेल
पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर डी आई जी मंडी मधुसूदन शर्मा द्वारा बार्डरों का निरीक्षण किया गया। देर रात किए गए इस निरीक्षण में मधुसूदन शर्मा ने नाका गरामौडा दबट तथा मजारी के सुरक्षा नाकों को जांचा।
इसके बाद पुलिस जवानों द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
इसके साथ ही उन्होंने नाके पर तैनात पैरामिलट्री जवानों से भी बातचीत करके स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने दबट मजारी खड में जाकर चेकिंग की गई। जहां पर आए दिन कच्ची शराब निकालने के मामले आते रहते हैं। इस अवसर पर उनके साथ डी एस पी नयनादेवी पूर्ण चंद भी मौजूद रहे।