दौलतपुर/कांगड़ा, राजीव जसबाल
रेलवे स्टेशन दौलतपुर चौक पर अंब रेलवे स्टेशन से दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन तक लगभग सात करोड़ रुपए की लागत से संपन्न हुआ। विद्युतीकरण के कार्य का फाइनल निरीक्षण किया गया। इससे अब आज के बाद इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन दौड़ाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
इस अवसर पर उत्तर रेलवे के सीसीआरएस (चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) शैलेंद्र पाठक विशेष रूप से उपस्थित रहे,जबकि उनके साथ सीनियर सेक्शन इंजीनियर ओम गिरी, यातायात निरीक्षक नरेश विज, स्टेशन अधीक्षक नरेंद्र कुमार मलिक,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक वीरेंद्र कात्यायन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।