नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर
डीएवी स्कूल नगरोटा सूरियाँ में आज “हिंदी हैं हम” विचारधारा के साथ हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी दिवस पर कक्षा तीसरी से बाहरवीं के विद्यार्थियों ने अध्यापकों के नेतृत्व विभिन्न में कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बच्चों ने प्रार्थना, सुविचार, प्रतिज्ञा, कविता, कहानी, गीत और प्रभावपूर्ण दोहे , हिन्दी दिवस की प्रदर्शनी व भाषण की प्रस्तुति दी।
स्कूल के प्रधानाचार्य शेखर मोदगिल ने बच्चों के हुनर की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, यह सभी भाषाओं की जननी है। उन्होंने हिन्दी विभाग के अध्यापकों पवना राणा, संतोष कुमारी, रमन ठाकुर एवं बविता पठानिया की कार्यप्रणाली की खूब प्रशंसा की ।