डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में वार्षिकोत्सव की धूम

--Advertisement--

एसपी काँगड़ा शालिनी अग्निहोत्री रही मुख्यतिथि मौजूद।

तियारा – अमित शर्मा

डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में वार्षिकोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में एसपी काँगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तो एसडीएम शाहपुर करतार चंद विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। वहीं स्कूल की प्रधानाचार्या एकता अत्रि व स्कूल के समस्त शिक्षकों द्वारा मुख्यतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष मुख्यतिथि द्वारा दीप प्रज्वालन कर की गई। स्कूल के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी ज़ोन बी के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ बिक्रम सिंह ने की। स्कूल के प्रधानाचार्या मति एकता अत्रि ने मुख्यातिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।

इस समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरआत डीएवी गान से हुई। विद्यार्थियों ने नाटी, गिद्धा, भंगड़ा, नशे के दुष्प्रभाव, मोबाइल के दुष्प्रभाव, आज के युग में लड़कियों द्वारा सहन की जा रही समस्याओं पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। इसके अलावा रामायण की प्रस्तुति ने सभी को भक्तिमय कर दिया।वहीं मुख्यतिथि सहित विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अभिवावकों के लिए लक्की कूपन निकाले गए। वहीं शिक्षा व खेलकूद गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावियों को सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में डीएवी रैहन की प्रधानाचार्या और स्कूल की प्रबंधक डॉ रश्मि जामवाल ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...