डीएवी पब्लिक स्कूल गोहजू के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने वार्षिक परीक्षा परिणाम में अपना बेहतर प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर प्राची शर्मा द्वितीय स्थान पर प्रतीक तथा तृतीय स्थान पर कनिष्का वर्मा रहे हैं।
शाहपुर, नितिश पठानियां
डीएवी पब्लिक स्कूल गोहजू के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने वार्षिक परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर प्राची शर्मा, द्वितीय स्थान पर प्रतीक तथा तृतीय स्थान पर कनिष्का वर्मा रहे हैं। इस परीक्षा में 47 विद्यार्थी उपस्थित थे, जिनमें से16 विद्यार्थी 90 फीसद से ज्यादा अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं। और इनमें से 16 विद्यार्थी 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं।
सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं जोकि कि अध्यापक वर्ग व अभिभावकों के लिए गर्व का विषय है। सत्र 2020-21 सबके लिए एक चुनौती भरा था। परंतु तमाम चुनौतियों के बावजूद विद्यार्थियों ने परीक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
यह तभी संभव हो पाया जब उन्होंने ऑनलाइन कक्षाओं में अपना पूरा योगदान दिया, तथा संपूर्ण निष्ठा के साथ शिक्षा को आगे बढ़ाया और साथ ही अध्यापक वर्ग द्वारा तय किए गए मापदंडों का अनुशासन के साथ पालन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य जयदेव शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ अभिभावक वर्ग व अध्यापक वर्ग को भी बधाई दी और उनके योगदान की भरपूर प्रशंसा की है।