नगरोटा सूरियां – शिव गुलेरिया
बुधवार 6 सितंबर 2023 को नगरोटा सूरियां के छात्रों ने जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम और हर्ष उल्लास से मनाई। प्री-प्राइमरी से लेकर दूसरी कक्षा के छात्र पारंपरिक रूप से राधा और कृष्ण की पोशाक पहनकर आए। विद्यालय के बच्चों एवं स्टाफ द्वारा एक शानदार रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों ने गीत, नृत्य प्रदर्शन और एक लघु नाटिका प्रस्तुत की।
इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए जब छात्रों ने ‘दही हांडी’ (मक्खन और दही का बर्तन)फोड़ी तो वे बहुत खुश हुए।
दही हांडी सबसे प्राचीन आनंददायक खेल है जो जन्माष्टमी में कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में खेला और मनाया जाता है।
प्रधानाचार्य शेखर मोदगिल ने जन्माष्टमी पर जागरूकता के लिए, कृष्ण, राधा, कंस पर पौराणिक कहानियाँ और कथाओं को बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किया। बच्चों को बताया कि जन्माष्टमी एकता और विश्वास का प्रतीक है।
सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंं दी।