उपभोक्ता परेशान; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, विभाग ने दिए जांच के आदेश
धर्मशाला – हिमखबर डेस्क
उचित मूल्य की दुकान डिपो से लिए गए सरसों के तेल की क्वालिटी से जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में उपभोक्ता खूब परेशान हैं। रूटीन के बजाय अलग ही ब्रांड के तेल का पैकेट उपभोक्ता को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार घर पहुंचकर जब उपभोक्ता ने तेल को बोतल में डाला, तो पूरी तरह से जमा हुआ अलग ही रंग का तेल बाहर निकला, जिसके बाद उपभोक्ता की ओर से सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड किया गया है, जो कि खूब वायरल हो रहा है।
वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के पास पहुंचे मामले को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ऐसे में फिलहाल सिविल सप्लाई की ओर से भी खुले बाजार से तेल खरीद कर डिपुओं में उपभोक्ताओं को प्रदान करने की बात सामने आ रही है।
प्रदेश भर में उचित मूल्यों की दुकानों में राशनकार्ड धारकों को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जाता है। इसमें चावल, आटा, दालें, सरसों का तेल, रिफांइड तेल, नमक व अन्य राशन शामिल रहता है। मौजूदा समय में सरसों के तेल का टेंडर पीडीएस सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत समाप्त हो गया है।
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग शिमला की ओर से नए टेंडर की प्रक्रिया चलाई गई है। इस बीच राशनकार्ड धारकों को सस्ता तेल उपलब्ध करवाने के लिए खुले मार्केट से तेल खरीदकर उपभोक्ताओं को सबसिडी वाले मूल्यों के साथ ही उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इसके चलते कई नए तरह के ब्रांड डिपुओं में पहुंच रहे हैं, जो कि लोगों के घरों की रसोई तक पहुंच रहे हैं। इसे लेकर लोगों ने सरकार व विभाग पर सवाल उठाए हैं कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह के बोल
उधर, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग कांगड़ा के जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने मामले पर संबंधित इंस्पेक्टरों को डिपुओं के निरीक्षण करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। डिपुओं में मिल रहे तेल के सैंपल भी भरे जा रहे हैं।

