पालमपुर- बर्फू
मारंडा डाकघर में पैसा जमा करवाने आए एक व्यक्ति के थैले से एक लाख रुपए चोरी हो गए। मामला शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार खलेट निवासी लाल चंद मारंडा डाकघर में एक लाख रुपए की एफडी करवाने के लिए आया था।
डाकघर के एजैंट ने उसे पैन नम्बर की फोटोस्टेट करवाने के लिए कहा तो उसने डाकघर के सामने एक दुकान से फोटोस्टेट करवाई और वापस आ गया। जब उसने अपने थैले को चैक किया तो उसमें रखे एक लाख रुपए गायब थे। जब उसने अपना थैले को ध्यान से देखा तो किसी शातिर ने बड़ी सफाई से थैले को काट दिया था और रुपए उड़ा लिए थे।