डलहौजी/चम्बा – भूषण गुरुंग
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के यूथ रेड क्रॉस, यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट यूनिट द्वारा कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशन एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर एआर चौधरी के मार्गदर्शन में डलहौजी (हिमाचल प्रदेश) के यूथ होस्टल में पाँच दिवसीय यूथ रेड क्रॉस शिविर का समापन समारोह दिनाक 14 नवम्बर 2024 को हुआ।
कैंप के समापन समारोह के मुख्यअतिथि के तौर पर डलहौजी के कलेक्टर अनिल कुमार भरद्वाज उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर यूथ होस्टल डलहौजी के मैनेजर देवेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। कैंप निदेशक डॉ कृष्णा अग्रवाल ने अतिथियों का कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की और से स्वागत किया।
समापन समारोह में यूथ रेड क्रॉस सव्यसेवकों द्वारा ग्रुप सोंग, ग्रूप डांस, सोलो सोंग, सोलो डांस, प्राथमिक सहायता पर नाटक एवं मिमिक्रि जैसी प्रस्तुतियां तेयार कर प्रस्तुतित की गयी। मुख्यअतिथि डलहौजी कलेक्टर अनिल कुमार भरद्वाज ने बच्चो की मेहनत को सराहा एवम डलहौजी में यह कैंप लगाने पर स्वागत एवम अभिनंदन किया। यूथ रेड क्रॉस सव्यमसेव पारूल कपूर ने पूरे कैंप की रिपोर्ट पढ़ी एवम जिज्ञासा ने फीडबैक सुनाया।
कैंप में प्रस्तुतियों के आधार पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें पोस्टर एवम स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पारूल कपूर, द्वितीय पुरस्कार ख्याति, तृतीय पुरस्कार साक्षी को मिला। एक्सटेम्पोर स्पीच प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रतिक्षा, द्वितीय पुरस्कार सागर, तृतीय पुरस्कार दिव्या को मिला। गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विशाल, द्वितीय पुरस्कार नेहा परमार, तृतीय पुरस्कार मिली को मिला।
नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिली, द्वितीय पुरस्कार सिमरंजीत, तृतीय पुरस्कार मुस्कान, कंसोलेशन पुरस्कार राखी एव् नम्रता वर्मा को मिला। मिमिक्रि एवम मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार भानु मागो, द्वितीय पुरस्कार देवेंद्र, तृतीय पुरस्कार बजरंग को मिला। क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सिमरंजीत, द्वितीय पुरस्कार अक्षय पखला, तृतीय पुरस्कार प्पिंदर सिंह को मिला।
वहीं 8 वरिष्ठ सव्यमसेवको बजरंग, अक्षय पाखला, सेवानंद, प्पिंदर सिंह, पारूल कपूर, जिज्ञासा, प्रतिक्षा एवम देवेंद्र को उनके निरंतर योगदान के लिए विशिष्ट पुरस्कार मिला। सागर एवम सचिन को बेस्ट पुरुष कैंपर अवार्ड और रेखा एवम जयश्री अग्रवाल को बेस्ट महिला कैंपर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही रिसोर्स पर्सन एवम प्राथमिक सहायता प्रसिक्षक एक्सपर्ट मिस ऋतु भारद्वाज एवम डलहौजी यूथ होस्टल के मैनेजर श्री देवेंद्र शर्मा को टोकन ऑफ रेस्पेक्ट देकर सम्मानित किया गया। कैंप निदेशक डॉ कृष्णा अग्रवाल ने अंत में सभी का धन्यवाद देकर राष्ट्रीय गान के साथ समापन समारोह को सफल बनाया।
कैंप के समापन के बाद रेड क्रॉस टीम कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुई। कैंप के सफल समापन पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने बधाई दी एवम छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर ए आर चौधरी ने निरंतर इस तरह के कैंप लगाने एवम युवाओं को प्रेरित करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।