ट्रांसपोर्टर्ज में चली लाठियां, वर्चस्व की जंग खूनी संघर्ष में हुईं तबदील

--Advertisement--

ऊना, अमित शर्मा

उपमंडल गगरेट के भंजाल गांव में दि शिवालिक ट्रांसपोर्ट सहकारी सभा द्वारा मंगलवार को अपने कार्यालय का उद्घाटन करने के रखे गए कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही दि शिवा ट्रांसपोर्ट सहकारी सभा अंब के कई सदस्य कार्यालय परिसर में आ धमके और उसके बाद हुए खूनी संघर्ष में चली लाठियों में शिवालिक ट्रांसपोर्ट सोसायटी के सदस्यों को भाग कर जान बचानी पड़ी। एएसपी विनोद धीमान को ऊना से अंब पहुंचना पड़ा।

सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं की मौजूदगी में अगले तीन दिन तक अपने-अपने आपरेशनल एरिया में ही ट्रक चलाने के निर्देश दिए गए,लेकिन दि शिवा ट्रांसपोर्ट सहकारी सभा ने इस फैसले को नामंजूर कर दिया। माल ढुलाई को लेकर इन दोनों ट्रांसपोर्ट सहकारी सभाओं में विवाद पुराना है।

दरअसल जीतपुर बेहड़ी औद्योगिक क्षेत्र के साथ मुबारकपुर में स्थित उद्योगों पर अपना हक जताते हुए दोनों ट्रांसपोर्ट सोसायटियां माल ढुलाई का दावा करती हैं। पिछली बार भी जब द शिवालिक ट्रंसपोर्ट सोसायटी ने अपना कार्यालय खोलने का प्रयास किया था, तो फसाद हुआ था।

एएसपी विनोद धीमान ने डीएसपी कार्यालय में दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलाया और जब दोनों पक्ष अपने-अपने आपरेशनल एरिया की दुहाई देने लगे तो सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं रतन सिंह वेदी को भी बुलाया गया।दोनों सभाओं के बाई-लास देखकर यह निर्णय हुआ कि दोनों सभाएं अपने-अपने आपरेशनल एरिया में माल ढुलाई करें लेकिन द शिवा ट्रांसपोर्ट सोसायटी के प्रधान रजनीश विक्का ने इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया।

एएसपी विनोद धीमान ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई, तो पुलिस इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध मामले दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन तक दोनों सभाएं नियमों का पालन करते हुए काम करें।द शिवा ट्रांसपोर्ट सोसायटी के प्रधान रजनीश विक्का का कहना है कि जीतपुर बेहड़ी औद्योगिक क्षेत्र सोसायटी के आपरेशनल एरिया में आता है। इसलए वहां से माल ढुलाई का हक उनका है।

उधर, द शिवालिक ट्रांसपोर्ट सोसायटी के प्रधान मनजीत पटियाल का कहना है कि दूसरे विधानसभा क्षेत्र के लोग यहां आकर गुंडागर्दी कर रहे हैं, जबकि जीतपुर बेहड़ी उनकी सोसायटी का आपरेशनल एरिया है। एएसपी विनोद धीमान ने कहा कि दोनों पक्षों से वार्ता कर उन्हें समझाया गया है। अगर कानून व्यवस्था ध्वस्त करने का प्रयास हुआ तो पुलिस कानून के अनुरूप कार्रवाई करेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

भाई-बहन के अटूट बंधन का पर्व, जानें भाई दूज का शुभ मुहूर्त

हिमखबर डेस्क कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि...

धारा-118 की बंदिशें आसान करेगी राज्य सरकार

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट की बैठक में...

हिमाचल में एक और पैराग्लाइडर क्रैश, रूसी महिला पायलट घायल

हिमखबर डेस्क चार दिनों के भीतर हिमाचल में पैराग्लाइडर क्रैश...

दुबई में आईटीवी ट्रेलर ड्राईवर की रिक्तियों हेतु साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने जानकारी दी...