व्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की अंतर्राज्यीय सीमा पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस की टीम उस वक़्त हैरान हो गई जब हिमाचल नंबर की एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोकने के बाद गाड़ी से टेलिस्कोप लगी हुई राइफल और 10 जिंदा कारतूस के साथ हिमालयाई घोरल के 2 शव बरामद हुए।
दरअसल, उत्तराखंड पुलिस द्वारा त्यूनी के समीप नाका लगाकर सभी गाड़ियों की रूटीन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान हिमाचल नंबर की गाड़ी को जब चेकिंग के लिए रुकवाया गया तो उसमें सवार लोगों द्वारा अजीब बर्ताव किया जाने लगा।
शक होने पर पुलिस द्वारा जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से टेलिस्कोप लगी हुई राइफल और 10 जिंदा कारतूस मिले। इसके बाद जब गाड़ी की डिक्की को खोलकर देखा गया तो उसमें से हिमालयाई घोरल के 2 शव बरामद हुए।
पूछताछ के दौरान गाड़ी में सवार पांच लोग ठीक जवाब और सही दस्तावेज पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाए जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और गाड़ी को जब्त करके पुलिस थाना त्यूनी में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ़्तार किए गए पांच लोगों की पहचान नरेश पुत्र राजेंद्र निवासी रोहड़ू (शिमला) हिमाचल प्रदेश, कुशाल रावत पुत्र जगत सिंह निवासी मोरी (उत्तरकाशी) उत्तराखंड, सुनील पुत्र रामेश्वर निवासी रोहड़ू (शिमला) हिमाचल प्रदेश, दिनेश पुत्र रणवीर सिंह निवासी रोहड़ू (शिमला) हिमाचल प्रदेश और लेखराज पुत्र जगदीश निवासी रोहड़ू (शिमला) हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।
आपको बताते चले की हिमालयाई घोरल जिसका वैज्ञानिक नाम नेमोरहेडस हैं। खुरदार स्तनधारियों का एक जीव वैज्ञानिक वंश है। जिनका स्वरूप बकरी या हिरण जैसा होता है।
हिमालयाई घोरल हिमालय क्षेत्र में पाई जाने वाली घोरल की एक जीव-वैज्ञानिक जाति है। मगर इसकी संख्या को शिकार और वनोन्मूलन के कारण लगातार क्षति पहुँच रही है और इसका नाम संकटग्रस्त जातियों की आईयूसीएन लाल सूची में शामिल किया गया है।
उधर, पुलिस थाना त्यूनी के प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उपरोक्त पाँचों आरोपियों के खिलाफ 2 हिमालयाई घोरल का शिकार करने के जुर्म में धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण और शस्त्र लाइसेंस के उल्लंघन पर धारा 30 आर्म्स एक्ट और 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों का मेडिकल करवाने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।