ज्वाली- अनिल छांगू
ज्वाली उपमंडल के अधीन ग्राम पंचायत टकोली के गांव टकोली में चोरों द्वारा दो घरों के ताले तोड़कर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी अनुसार टकोली निवासी रवि कौंडल व रीना देवी के घर के चोरों में ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है लेकिन कुछ भी चोरी नहीं हुआ।
रवि कौंडल ने बताया कि वह परिवार सहित अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे और रात को चोरों ने ताले तोड़ कर अंदर अलमारी का सारा सामान खुर्द-बुर्द कर दिया। सुबह उनके पड़ोसी ने ताले को टूटे देखा तो इसकी सूचना मुझे दी तथा घर आकर देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था।
वहीं रीना देवी ने बताया कि वह रविवार को एक कमरे में सोई हुई थी कि दूसरे को ताला लगाकर सो गई। सुबह कमरे का ताला टूटा हुआ पाया तो होश उड़ गए। कमरे की अलमारी व ट्रंक को चोर कमरे से उठाकर करीबन 50 मीटर तक ले गए थे। वहां पर जाकर उनकी तलाशी भी ली गई थी। सुबह दोनों परिवारों ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान लकी स्टार को दी तथा पंचायत प्रधान ने इसकी सूचना जवाली थाना में दी। सूचना मिलते ही जवाली पुलिस मौका पर पहुंची तथा तफ्तीश में जुट गई है।
क्या कहते हैं डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा:
डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही मौका पर पहुंची तथा तफ्तीश में जुट गई है। उन्होंने कहा कि चोरों को कुछ भी हाथ नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

