ऊना- अमित शर्मा
ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर पड़ते झलेड़ा में मंगलवार देर रात एक एसयूवी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कोई मवेशी गाड़ी के आगे आ गया। हादसे में वाहन सवार दो लोगों को चोटें पहुंची है तथा गाड़ी को भी काफी नुकसान हुआ है।
जानकारी अनुसार दीपक कुमार तथा अनुज कुमार निवासी नंगल पंजाब अपनी गाड़ी में घालुवाल से ऊना की तरफ आ रहे थे कि झलेड़ा के पास पहुंचने पर आगे अचानक बेसहारा पशु आने से गाड़ी की टक्कर हो गई तथा गाड़ी विपरीत दिशा में जाकर पलटने से बाल-बाल बच गई।
हादसे में चोटें लगने के कारण अनुज कुमार को 108 एंबुलेंस की सहायता से क्षेत्रीय अस्तपताल ऊना लाया गया। यहां डाक्टर ने एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआइ चंडीगढ के लिए रेफर कर दिया। गनीमत यह रही जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सड़क पर अन्य वाहनों की आवाजाही नहीं थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलते ही ऊना पुलिस मौके पर पहुंची व हादसे के कारण की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घायलों के बयान दर्ज किए। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है।

