बिलासपुर, सुभाष चंदेल
विधानसभा क्षेत्र झंडूता के लोगों की पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 118 करोड़ रु खर्च किये जा रहे है । इसमें नई पेयजल योजनाओं बनाने , पुरानी पेयजल योजनाओं का संवर्धन तथा पुरानी खराब पाईपों को बदलने का कार्य किया जा रहा है ।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत 55 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे है । जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर को नल, नल में जल पहुंचाना है ।झंडूता विधानसभा क्षेत्र प्रत्येक घर को समुचित जल सुविधा मुहैया करवाने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है।
झंडूता विस क्षेत्र में ही जल जीवन मिशन के तहत 55 करोड़ रूपये की राशि व्यय हो रही है। जन जीवन मिशन के तहत जल शक्ति विभाग के अनुभाग गेहड़वीं में 18 करोड़ 33 लाख रु खर्च किये जा रहे है , जलशक्ति विभाग के अनुभाग बरठीं में 9 करोड़ 34 लाख रु खर्च किये जा रहे है , जल शक्ति विभाग के अनुभाग झंडूता में 9 करोड़ 97 लाख रु खर्च किये जा रहे है , जल शक्ति विभाग अनुभाग कलोल में 10 लाख 7 हजार रु खर्च किये जा रहे है
विधानसभा क्षेत्र झंडूता की सभी बड़ी पेयजल योजना कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है
विधान सभा के पिछड़ा क्षेत्र कोटधार में पानी क समस्या का निवारण करने के लिए 55 करोड़ रु कुटबौन्गड़ उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य युद्ध स्तर किया जा रहा है इस परियोजना के तहत गोविंद सागर झील से प्रतिदिन 80 लाख लीटर पेयजल विधानसभा क्षेत्र की 19 पंचायतों तथा एक नगर पंचायत को उपलब्ध करवाया जाएगा।
यह 70 हजार लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाएगी। इस पेयजल योजना में पिछड़ा क्षेत्र कोटधार तथा विधानसभा क्षेत्र की अन्य पंचायतों को पेयजल वितरित किया जाएगा। इस पेजजल योजना में 24 पेयजल भंडारण टैंको का निर्माण किया जा रहा है ।
पीरस्थान में मेंन जल भण्डारण 14 लाख 52 हजार 500 लीटर क्षमता के टेंक का निर्माण कार्य प्रगति पर है लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 96 किलोमीटर पेयजल पाईप लाइन डाली जा रही है ।
उन्होंने बताया कि इस पेयजल योजना को वर्ष 2022 के जून माह तक पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा।जिससे विधान सभा के 70 हजार लोगों को लाभ पहुंचेगा और 80 लाख लीटर पानी अतिरिक्त पेयजल उपलव्ध करवाया जायेगा |
पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है
जल जीवन मिशन तथा नवार्ड के अंतर्गत 8करोड़ 24 लाख रुपये की उठाऊ पेयजल योजना दाड़ी भाड़ी का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया इस पेयजल योजना से दाड़ी भाड़ी और उसके साथ लगते गांवो के लोगों को प्रतिदिन 5 लाख लीटर पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
8 करोड़ 20 लाख 66 हज़ार रुपये से उठाऊ पेयजल योजना बरठी सरगल , भाबा कोटला का सम्वर्धन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।शीघ्र इस पेयजल योजना की टैस्टिंग की जाएगी।
पेयजल योजनाओं का निर्माण प्रगति पर है।
गेहडवीं क्षेत्र की 10 पंचायतो को पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए 18 करोड 33 लाख रुपए की उठाऊ पेयजल कारवीं नामक स्थान से गोविंद सागर झील से प्रतिदिन 20 लाख लीटर पेयजल उठाया जाएगा। इस पेयजल योजना के तहत 10 पंचायतो में 42 जल भंडारण टैंक बनाए जाएंगे इस पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।
जल जीवन मिशन तथा नवार्ड के अंतर्गत 2 करोड़ 36 लाख 63 हजार रुपये से चोंता , जंगल ठठल उठाऊ पेयजल योजना के विकास के साथ अतरिक्त स्त्रोत व वितरण प्रणाली में सुधार कार्य प्रगति पर है ,
2 करोड 59 लाख 69 हजार रु उठाऊ पेयजल योजना का गावं कुजैल तक और गावं समोह की सुकड़ी हरिजन वस्ती में जलापूर्ति वितरण सिस्टम में सुधारीकरण ,, 3 करोड 89 लाख रूपये उठाऊ पेयजल योजना ज्योराभदोल और रोपड़ी सुधारीकरण, पर्वतधारा योजना के अंतर्गत 89 लाख 20 हजार रु से सलासी, जांगला, गेहडवीं, बडोल देवी जी तथा बैहना जट्टा पेयजल योजनाओं के स्त्रोत रुक्मणी कुंड का सम्वर्धन लिए स्वीकृत करवाये ।
कोटधार क्षेत्र (जल शक्ति विभाग के सबडिवीजन कलोल) में पुरानी लीक होने पेयजल पाईपों को बदलने के लिए 1 करोड़ 81 लाख 49 हजार रु स्वीकृत करवाये ।
झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल
विधायक जीत राम कटवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता के लोगों को पेयजल की समस्या हल करने के लिए 118 करोड़ रु स्वीकृत करवाये ।
इसमें नई पेयजल योजनाओं बनाने , पुरानी पेयजल योजनाओं का संवर्धन तथा पुरानी खराब पाईपों को बदलने का कार्य किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि जिन पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है उन्हें शीघ्र जनता को समर्पित किया जाएगा ।