झंडूता, सुभाष चंदेल
भाजपा मंडल झंडूता के मंडल मंत्री दिनेश चन्देल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली में भेंट की तथा शॉल , टोपी तथा पुष्प गुच्छ देकर मंत्री बनने की बधाई दी ।
चन्देल ने अनुराग सिंह ठाकुर को केंद्रीय मंत्रीमंडल में कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, का आभार व्यक्त किया ।
उन्होंने आशा व्यक्त की, कि केंद्रीय मंत्री के रूप में अनुराग सिंह ठाकुर का कार्यकाल उपलब्धियों भरा होगा। उनके केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने से विकास की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश को भरपूर लाभ मिलेगा । उनको इस दायित्व के मिलने से प्रदेश के लोगों, युवा वर्ग व खिलाड़ियों का भी मान-सम्मान बढ़ा है ।