ज्वाली: 32 मील में चरस बरामदगी मामले में एक और गिरफ्तारी, कुल्लू से धरा आरोपी

--Advertisement--

ज्वाली: 32 मील में चरस बरामदगी मामले में एक और गिरफ्तारी, कुल्लू से धरा आरोपी।

ज्वाली – शिबू ठाकुर 

कांगड़ा जिला के ज्वाली पुलिस स्टेशन के तहत 32 मील में चरस बरामदगी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को भुंतर जिला कुल्लू से धरा है।

बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत 25 अक्टूबर 24 को पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत 32 मील में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

जिला पुलिस नूरपुर की टीम 32 मील में नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन (HP97A-0842 महिंद्रा XUV 300) मौका पर आया व वाहन के चालक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर उपरोक्त वाहन को तेजी से मौका से भगाने का प्रयास किया।

वाहन चालक ने न केवल पुलिस से बचने की कोशिश की, बल्कि अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी। मौका पर मौजूद पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन का पीछा किया और इसे गांव डुगली में रोक लिया।

वहां वाहन चालक और उसके साथी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने पेशेवर ढंग से कार्य करते हुए दोनों संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया।

पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अर्जुन सिंह उर्फ शिवा पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी समकेहड़ तहसील जवाली जिला कांगड़ा व विपिन कुमार पुत्र रविदास निवासी समकेहड़ तहसील जवाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन से 6.058 किलो ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त आरोपी अर्जुन सिंह उर्फ शिवा पुत्र रविन्द्र सिंह व विपिन कुमार पुत्र रविदास के विरुद्ध थाना ज्वाली में मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ व तथ्यों की जांच के आधार पर यह पाया गया है कि और भी लोग नशे के इस अवैध कारोबार में शामिल हैं, जिनकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगातार अमल में लाई जा रही थी।

जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढ़ग से कार्रवाई करते हुए 06 फरवरी, 2025 को इस अभियोग में शामिल एक अन्य आरोपी महेश्वर सिंह पुत्र देवी चंद निवासी गांव मान्द्रा, डाकघर बथेरी, उप-तहसील कहौला जिला मंडी को इलाका झिड़ी मौहल (भुंतर जिला कुल्लू) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...