सिद्धपुरघाड, शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिद्धपुरघाड के जंगल में गुरुवार को ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर की अध्यक्षता 72वां वन महोत्सव में पौधा रोपण अभियान चलाया गया।
जिसमें समस्त स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इससे पहले विधायक अर्जुन ठाकुर के सिद्वपुरघाड़ में पहुंचते ही प्रधान पूनम देवी उपप्रधान महेश चंवियाल , पूर्व प्रधान परमजीत मनकोटिया द्वारा सभी स्थानीय लोगों सहित फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
वता दे कि इस पौधारोपण के कार्यक्रम में दस हेक्टेयर भूमि पर 8 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जो की प्रतिदिन 500 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। विधायक अर्जुन ठाकुर ने कहा की जहां पर कई तरह के पौधे लगाए गए जिसमें से कुछ फलदार, औषधीय तथा कई प्रकार के पौधे लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि वह इस पौधारोपण कार्यक्रम की ज्वाली उपमंडल के सभी लोगों व ग्राम पंचायत सिद्धपुरघाड़ के स्थानीय लोगों व वन विभाग के कर्मचारियों को वधाई देते हैं। तथा उन्होंने कहा कि यह पौधारोपण कार्यक्रम वहुत ही अच्छे तरीके से मनाया गया। जिसके लिए वह वन विभाग को वधाई देते हैं।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह सरकार द्वारा लगाए गए सरकारी भूमि पर पौधारोपण का सहयोग करें तथा इसके साथ वह अपने घरों के आसपास पेड़ पौधे लगाएं ताकि वातावरण स्वच्छ रहे।
इस मौके पर डीएफओ विक्रम यादव, आर ओ विक्रम सिंह,वी ओ जोगिंदर प्रशाद, सुरेन्द्र शर्मा, ग्राम पंचायत सिद्वपुरघाड़ प्रधान पूनम देवी, उपप्रधान महेश चंवियाल, पूर्व प्रधान परमजीत कौर मनकोटिया,विडीसी सदस्य सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।