ज्वाली – शिवू ठाकुर
विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के डुग्गी गांव राकेश कुमार व उनके वेटे तथा ड्राइवर अंकुर पर गारन में देर रात चंम्बा से आते समय शरारती तत्वों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है।
जिसकी जानकारी राकेश कुमार पुत्र सुजान सिंह गांव डुग्गी ने देते हुए कहा कि वह 9 नवम्बर को अपने वेटे जो कि राजकीय पोल टेक्निकल कालेज चम्बा में कंप्यूटर साइंस की इंजीनियरिंग कर रहा है को दिवाली की छुट्टियां होने पर उसको लेने अपने ड्राइवर को साथ लेकर अपनी गाड़ी से गए थे।
वापसी आते हुए जसूर के आगे गनोह सफेदा मोड़ पर कुछ लगभग 10 युवा शरारती तत्वों ने डंडों, तलवारों, पथरों को लेकर गाली-गलौज करते हुए उनकी गाड़ी एच पी 54ए 6401 को तोड़ के वोलेरो कैंपर से वीच सड़क नेशनल हाईवे पर रोका रखा। तथा गाड़ी के शीशे डंडों से तोड़ दिए व गाड़ी पर तोड़फोड़ कर नुक़सान किया।
जिसके डर से हमने एकदम गाड़ी भगाई नहीं उनके साथ कुछ भी हो सकता था। इसके दौरान एक सफेद रंग की वरना गाड़ी पी वी 35ए 6862 जिसके उनका पीछा करने पर उन्होंने उसका नंबर नोट किया। जिसने राजा के तालाब वाजार तक उनका पीछा करते हुए उनकी गाड़ी के आगे लगा कर फिर रोक लिया। तो वड़ी मुश्किल से जान वचा कर वहा से भागे।
राकेश कुमार ने कहा की वह काफी डर गए थे और इसके वाद उन्होंने पुलिस थाना ज्वाली में शिकायत की। जिसे शुक्रवार को पुलिस थाना नूरपुर के अधिन मामले के आने पर पुलिस चौकी रेहन फारवर्ड किया गया।
एसपी अशोक रत्न के बोल
एसपी अशोक रत्न ने बताया कि ऐसा मामला उनके संज्ञान में आया है, जिसकी तफ्तीश के दौरान मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेंगे।