ज्वाली, माधवी पंडित
पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत पंचायत स्पेल में 25 बर्षीय ने फंदा लगा इहलीला समाप्त कर ली है।
डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पंचायत स्पेल 25 वर्षीय युवक ने लटककर जीवनलीला समाप्त कर ली ।
छानवीन में एक सुसाइड लैटर बरामद किया गया । शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आगामी छानवीन जारी है।