जेएंडके नम्बर स्कोर्पियो गाड़ी से अपहरण का मामला, नूरपुर पुलिस ने गाड़ी को नूरपुर के औन्द एरिया में पकड़ा, फिल्मी स्टाइल में किया गया था किडनैप, अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस छान रही जंगलों की खाक स्थानीय लोग भी कर रहे तलाशी में सहयोग
ज्वाली – शिवू ठाकुर
पुलिस जिला नूरपुर के अधीन पड़ते पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत एक युवती की पिस्तौल की नोंक पर फिल्मी स्टाइल में किडनैपिंग का मामला उजागर हुआ है। जानकारी अनुसार नाबालिगा के भाई शेर अली ने पुलिस थाना ज्वाली में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है।
उन्होंने बताया कि हम ट्रेक्टर के माध्यम से अपने घर वापिस मिरथल जा रहे थे कि ज्वाली के वंसतपुर मे एक जेके नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो आई तथा लड़की को जबरन ट्रेक्टर से उतारकर अपनी गाड़ी में बैठाकर भाग गए। भागते हुए किडनैपरों ने दो गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है।
इसके बाद लड़की के परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एक घंटे के भीतर ही लड़की को किडनैपरों के चंगुल से छुड़वाया, हालांकि किडनैपर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वहीं नाबालिगा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए।
डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह के बोल
डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया है तथा किडनैपरों को पकड़ने के लिए टीमों को भेजा गया है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। वहीं नूरपुर पुलिस ने लड़की और गाड़ी को औन्द के पास पकड़ लिया है।
उन्होंने बताया कि औन्द के पास बैरियल पर जेसीबी मशीन से रास्ता अबरुद्ध किया गया था, जिस कारण अपहरणकर्ताओं ने वही पर गाड़ी को छोड़कर लड़की को भी अपने साथ जंगल मे ले जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से लड़की को बरामद कर लिया गया।
पुलिस द्वारा जंगल मे अपहरणकर्ताओं की तलाश लगातार जारी है। वहीं नाबालिगा सुरक्षित है, जिसका नूरपुर अस्पताल में उपचात करवाया जा रहा है। स्कॉर्पियो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है तथा किडनैपरों की तलाश जारी है।