ज्वाली- अनिल छांगू
पुलिस थाना ज्वाली के तहत जहरीला पदार्थ निगलने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान 43 वर्षीय बीना देवी पत्नी संजय कुमार निवासी वोहरका के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को बीना देवी को परिवार के सदस्य इलाज के लिए सिविल अस्पताल शाहपुर लाए।
जहरीली दवाई खाने का मामला होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई तथा महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए टांडा रेफर किया गया। लेकिन टांडा ले जाते समय महिला ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत केस दर्ज कर महिला के शव को कब्जे में ले लिया है तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के घर से जहरीली दवाई को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।