भलाड, शिबू ठाकुर
जवाली उपमंडल के तहत पड़ता गांव नगरोटू में बाघ द्वारा बकरियों एवं पशुओं पर हमला किया गया है। जिसमें एक बकरी को मारने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मदनलाल पुत्र मेहर चंद की बकरियों पर बाघ द्वारा हमला किया गया है। जिसमें से एक बकरी को बाघ ने अपना शिकार बना लिया है।
जिससे लोगों के मन में डर का माहौल पैदा हो गया है। कई लोग सहम से गए है। लोगों का रात को घरों से बहार निकलना मुश्किल हो गया हो गया है। पशुपालन विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
जब इस मामले पर वन विभाग के अधिकारी विवेक शर्मा (गार्ड) से बात हुई तो, उन्होंने कहा कि वेटरनरी की रिपोर्ट आने के बाद रेंज ओपिस से डीएफओ नूरपुर को यह केस भेजा जाएगा। उसके बाद जो बकरी का मुआवजा होगा उसे जंगल का नाम मेनशन करके मुआवजा दिया जाएगा।
लोगों ने वन विभाग से आग्रह किया है कि बाघ को पकड़कर गांव से कहीं दूर छोड़ दिया जाए। ताकि जान माल का नुकसान ना हो।