ज्वाली, माधवी पंडित
पुलिस थाना जवाली के अधीन नरगाला में चोरों द्वारा फिल्मी स्टाइल में चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी अनुसार नरगाला निवासी अशोक कुमार के घर में चोरों ने 8 तोले सोने व चांदी के गहने व 30 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली है। अशोक कुमार ने बताया कि वह मंगलवार रात को अपने मकान के बरामदे में सो गया तथा बुधवार सुबह उठकर कमरा खोला तो बैड का सामान सामान बिखरा पड़ा था तथा अंदर रखे सोने व चांदी के गहने व 30 हजार नकदी गायब थी।
इसके बारे में पंचायत प्रधान शिव कुमार को सूचित किया गया। पंचायत प्रधान ने थाना जवाली में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंची तथा शिनाख्त शुरू की। अभी तक पुलिस मौका पर शिनाख्त में जुटी हुई है।
डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।