ज्वाली की अधिकतर पंचायतो में आवारा, बेसहारा पशु बने लोगों के लिए परेशानी का सबब, किसान खेतीबाड़ी छोड़ने को मजबूर

--Advertisement--

Image

ज्वाली- स्टाफ रिपोर्टर अनिल छांगु

उपमंडल जवाली के अधीन अधिकतर पंचायतों के लोग आवारा पशुओं के कारण काफी परेशान हैं। दिनोंदिन बढ़ रही आवारा पशुओं की तादाद किसानों सहित आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है।

ग्राम पंचायत खरोटा के किसानों गोवर्धन सिंह, रवि कुमार, पिंकू राम, अक्षय कुमार, कृष्ण सिंह, राजीव कुमार, सरदारी लाल, राकेश कुमार, संदीप कुमार, अभिषेक कुमार इत्यादि ने कहा कि पहले मक्की की फसल की टिड्डा लगा हुआ था जिसने मक्की की फसल को नुकसान पहुंचाया और जैसे-तैसे जो फसल बची उसको आवारा पशु चट कर रहे हैं।

किसानों ने कहा कि वे आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए दिन-रात पहरा देने को मजबूर हैं। किसानों ने कहा कि आवारा पशुओं के झुंडों के झुंड हैं जोकि बाड़ या तारबंदी को भी छलांग लगाकर अंदर घुस जाते हैं। किसानों ने कहा कि कइयों ने तो फसल बीजनी ही छोड़ दी है जिस कारण उपजाऊ जमीनें बंजर होती जा रही हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर सहित विधायक अर्जुन सिंह से मांग की है कि आवारा पशुओं से उनको निजात दिलाई जाए। किसानों ने विधायक अर्जुन सिंह व एसडीएम जवाली कृष्ण कुमार शर्मा से गुहार लगाई है कि हार में निर्मित गौ सेंक्चुरी में आवारा पशुओं को छोड़ा जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related