विधायक का कहना है कि ज्वालामुखी प्रसिद्ध शक्तिपीठ है और यहां के नगर परिषद कार्यालय का यह हाल है , यह बर्दाश्त नहीं होगा। विधायक ने बाद में शपथ ग्रहण में भाग लिया। विधायक ने कहा कि लोगों के काम यहां पर कैसे होते होंगे। जबकि करोड़ों के प्रोजेक्ट चले हुए हैं। विधायक की इसी तरह कि तल्खी दो दिन पहले भी विधानसभा में देखने को मिली थी।