ज्वालामुखी के रिहायशी इलाकों के पास निकले दो अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

--Advertisement--

ज्वालामुखी, शीतल शर्मा

ज्वालामुखी क्षेत्र की दो पंचायतो में आज एक दिन में दो अजगर मिलने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। बरसात शुरू होते ही नर मादा अजगर रिहायशी इलाकों के पास दिखाई देना शुरू हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार फकलोह पंचायत में सुबह एक मादा अजगर घर के समीप पहुंच गई थी तब घर के परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग कार्यलय में दी और वन विभाग के कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से रेस्क्यू करके सुरक्षित जंगल मे छोड़ा।

वहीं आज ही एक दूसरी पंचायत दरंग में भी घरों के समीप बने नाले में एक बड़े अजगर को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए और वन विभाग को सूचना देकर उसका भी रेस्क्यू करवाया गया। इन दोनों अजगरों को पकड़ने के लिए वन रक्षक विनोद कुमार ने अहम भूमिका निभाई। फकलोह में मिली मादा अजगर लगभग 20 फुट की थी और एक छोटे से गीदड़ को शिकार बना रही थी और घर के समीप पहुंच रही थी।

इस बारे में वन विभाग रेंज ऑफिसर शशि पाल ने बताया कि उन्हें फकलोह व दरंग में अजगर निकलने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत दरंग में 18 फुट लंबे अजगर को देख आसपास के ग्रामीणों व किसानों की सांसें फूल गई थी।

वन विभाग की टीम में डिप्टी रेंजर भूपिंदर सिंह भड़ोली, विनोद कुमार फाॅरेस्ट गार्ड अधवानी, पंकज कुमार फॉरेस्ट गार्ड कोहाला ने मौके पर पहुंच कर अजगर को पकड़ने की मुहिम चलाई। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

इसके बाद किसानों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और फकलोह में भी वन कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा मादा अजगर को पकड़ा और उसे सुरक्षित आबादी से दूर जंगल मे छोड़ा गया। वन रक्षक विनोद कुमार पिछले 8 माह में ज्वालामुखी व आसपास के क्षेत्रों में 7 लंबे अजगरों को पकड़ चुके हैं और आगे भी उनकी लोगों को सुरक्षित करने की मुहिम जारी रहेगी।

गौरतलब है कि अजगर निकलने से आस पास के घरों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया था और कई गांववासी वहां इक्ट्ठे हो गए, हालांकि अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। लेकिन इतना विशाल अजगर देखकर लोगों की सांसें थम गई थीं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...