नहाते समय पेश आया हादसा, पानी मे जमा हुई गाद के बीच धंस गया था युवक, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर
ज्वालामुखी, 28 जून: शीतल शर्मा
ज्वालामुखी के मौजगिरी तालाब में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान आशीष कुमार निवासी जलालाबाद उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है।
इस सबन्ध में पुलिस ने सी आर पी सी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है। मामले की पुष्टि डी एस पी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ये मामला सोमबार को पेश आया, जब ग्राम पंचायत द्रंग के वार्ड नम्बर 3 में स्तिथ मौजगिरी तालाब में 4 लड़के नहाने के लिए पहुंचे, जिनमें मृतक युवक भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इनमें से किसी भी युवक को तैरना नही आता है।
वहीं जब सभी तालाब में नहाने के लिए कूदे तो इनमें एक युवक गहरे पानी में डूब गया। इसी बीच शोर मचाने पर यहां के स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए लेकिन युवक का कुछ पता नही चला, इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी।
सूचना मिलते ही डी एस पी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल, थाना प्रभारी जीत सिंह, ए एस आई बलदेव, ए एस आई गुरबक्श व पुलिस टीम सहित फायर बिर्गेड के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद तकरीबन 2 घण्टे बाद डेड बॉडी को बाहर निकाला गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उक्त युवक पानी के अंदर जमा हुई गाद के बीच मे फंस गया था, जिससे उसे निकालने के लिए समय काफी लगा। बताया रहा है कि उजत युवक राजस्थानी परिवार से सबन्ध रखता है।