मंडी- नरेश कुमार
23 साल की ज्योति की संदिग्ध मौत के बाद मायके पक्ष में गुस्सा है माता सावित्री देवी इकलौती बेटी की मौत से गहरे सदमें हैं भाई दीपक का भी रो रोकर बुरा हाल है। आस पास के ग्रामीण भी ज्योति की मौत से स्तबध हैं ओर पुलिस प्रशासन से अरोपितों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग उठाई है।
बुधवार को हराबाग के नकेहड गांव में दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान ज्योति की माता सवित्री देवी ने फिर कहा उसके बेटी की हत्या कर शव जंगल में फैका गया है पुलिस को गुमराह करने की साजिश रची गई। बताया की इतने घने जंगल में ज्योति का पंहुचना आसान नहीं था उसकी निर्मम हत्या कर शव जंगल में फेंका गया है। ज्योति की सांस पर भी संगीन आरोप लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने पीडित परिवार से दूरभाष पर बात कर घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुये कहा कि पुलिस इस मामले में अरोपितों के खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाएगी।
मामले जुडे सभी अरोपितों को पुलिस सलाखो के पीछे धकेलेगी। हालांकि इस मामले में पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं लेकिन ससुराल पक्ष के कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार करने की आवाज़ उठाई हैं। बहराल पुलिस इस मामले पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
ससुराल के आंगन में शव जलाने की धमकी
जोगेंद्रनगर में ज्योति की मौत पर हराबाग के नकेहड गांव के लोगों में गुस्सा है ओर शव को आंगन में जलाने की धमकी दी है। आज ही देर शाम जयोति का शव नेरचोक मैडिकल कालेज से पोसटमाटम कर वापिस जोगेंदर नगर पंहुचने की संभावना हैं देर शाम भराडू पंचायत में शव का अतिंम संस्कार तय है। लेकिन इसी बीच ससुराल पक्ष के साथ ग्रामीण शव को ससुराल के आंगन में जलाने की भी बात कर रहे हैं जिसके चलते पुलिस का पहरा बढा दिया गया है।