*कोटला:स्वयम :-*
ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कुल भाली में तंबाकू निषेध दिवस पर पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमे विद्यालय के जूनियर ब सीनियर वर्ग के बच्चों ने वर्चुअल माध्यम से बढ़ चढ़ कर भाग लिया |*विद्यालय की प्रबंध निदेशिका आरती शर्मा* ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर कहा कि तंबाकू ना सिर्फ जिंदगी तबाह कर देता है बल्कि जिस अंदाज में यह जिंदगी को खत्म करता है वह बेहद दयनीय और दर्दनाक होता है. मुंह और गले का कैंसर इसी तंबाकू की ही देन होती है. कई लोग शौक से तो कई इसके नशे की वजह से इसका सेवन करते हैं लेकिन दोनों ही सूरतों में यह तंबाकू किसी भी कीमत पर खाने वाले से दोस्ती नहीं करता, बल्कि यह उन दोस्तों में से हैं जो आपका पैसा भी खाते हैं और वक्त आने पर आपकी पीठ पर छुरा भी घोंपते हैं. तो ऐसे दोस्तों से दोस्ती क्यूं बढ़ाएं, चलिए आज इस दुश्मन रूपी दोस्त को अपनी जिंदगी से निकाल फेंके I
**क्या बोले स्कुल के प्रधानाचार्य **
वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य ओमपाल ने कहा कि आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। अत: हम सभी को सरकार द्वारा चलाये जा रहे जागरूक कार्यक्रमों में खुद बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए और लोगो को भी अपनी ओर से जागरूक करने का कार्य करना होगा तभी हम तंबाकू मुक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे। साथ ही आसपडोस में लोगों को समय समय पर जागरूक भी करना चाहिए
*इन्होने प्राप्त किए स्थान*
स्कूल के समस्तअध्यापकों व अभिभावकों के दिशा निर्देशअनुसार विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया| भाषण प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग -1 में प्रिया ने पहला, भानु,अवन्तिक ने दूसरा व पायल,सानिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया |सीनियर वर्ग-२ में शायला ने पहला, कृतिका राणा ने दूसरा व महेश्वर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया| जूनियर वर्ग में भावेश, वर्षा ने पहला, अंकिता ने दूसरा व अस्मिता,लक्ष्य राणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | पेंटिंग प्रतियोगिता कक्षा के अनुसार करवाया गया जिसमे प्रतिभागियों बहुत ही सुंदर पेंटिग बनाई|प्रतियोगिता में भाग ग्रहण करने वाले सभी प्रतिभागियों को सभी शिक्षकों ने बधाई दी |
--Advertisement--
--Advertisement--
--Advertisement--