जोगेंद्रनगर में ज्योति को इंसाफ दिलाने सड़कों पर उतरे विद्यार्थी, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

--Advertisement--

मंडी-नरेश कुमार

मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में ज्योति की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ने लग पड़ा है। छात्र संगठन से जुड़े विद्यार्थियों ने भी इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाकर शहर में रोष रैली निकालकर रोष जताया है। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर भर में जुलूस निकाला और पुलिस थाने के बाहर नारेबाजी कर घेराव करने की कोशिश की।

वीरवार को जोगेंद्रनगर राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय के दर्जनों विद्यार्थियों ने ज्योति की संदिग्ध मौत पर उच स्तरीय जांच की मांग की और मामले से जुड़े अन्य आरोपिताें को भी सलाखों के पीछे धकेलने की जोरदार मांग उठाई।विद्यार्थियों ने ज्योति की हत्या और आत्महत्या से जुड़ी मिस्टरी पर भी सवाल उठाए और पुलिस को इस मामले की पूरी सच्चाई जगजाहिर करने के लिए अपनी आवाज बुलंद की।

इससे पहले माकपा नेता कुशाल भारद्वाज ने ज्योति के परिजनों और ग्रामीणों के साथ शहर में रोष रैली निकालकर पुलिस थाने और मिनी सचिवालय परिसर का घेराव किया था और विद्यार्थी भी ज्योति की संदिग्ध मौत को लेकर लामबद्ध हो चुके हैं। वीरवार दोपहर बाद विद्यार्थियों के द्वारा निकाली गई रोष रैली से शहर का माहौल तनावपूर्ण रहा। इसलिए पुलिस के जवान भी रोष रैली की निगरानी के लिए तैनात किए गए थे।

महाविद्यालय के प्रांगण से शुरू हुई रोष रैली पठानकोट चैक, बस अड्डा परिसर से होकर पुलिस थाना चैक पहुंची जहां पर विद्यार्थियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहौत्री ने फिर कहा कि पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है। कहा कि ज्योति के पति को गिरफतार कर लिया है। बताया कि फोरैंसिक और डीएनए रिर्पोट आने के बाद पुलिस इस मामले में अन्य धाराएं जोड़कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...