जीम असोसिएशन ने एस डी एम के माध्यम से सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

--Advertisement--

कांगड़ा, राजीव जसवाल

आज जिला कांगड़ा के सभी जीम असोसिएशन के मेंबर, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने उपमंडल अधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा के माध्यम से प्रदेश मुख्य मंत्री को प्रदेश के सभी जीम खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा।

उनका कहना है कि बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है सरकार ने आज से बसें चलाने में भी छूट दे दी है जबकि तमाम बसों में लोग बसों के हैंडल पकड़कर ही प्रवेश करते हैं। और उक्त जगह को सैनेटाईज भी नहीं किया जाता है।

सरकार द्वारा अनेक जगहों पर बनाए गए ओपन एयर जिम में भी लोग लापरवाही से करोना नियमों का पालन न करते हुए अपनी जान को जोखिम में डालकर इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में किस संक्रमित व्यक्ति ने किसी बस के दरवाजे को पकड़ा होगा या ओपन एयर जिम का इस्तेमाल किया होगा या फिर कोन संक्रमित व्यक्ति शॉपिंग मॉल में गया होगा इसका पता नहीं लगाया जा सकता है।

दूसरी ओर सरकार ने प्रदेश में बाहर से आने वाले अन्य राज्यों के लोगों को भी बिना rt-pcr रिपोर्ट के आने की अनुमति दे दी है जिससे कि करोना बीमारी का कई गुना अधिक रफ्तार से प्रदेश में फिर से फैलने की संभावना है।

सरकार को अन्य राज्य से आने वाले व्यक्तियों को आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट जरूरी ही रखनी चाहिए ताकि प्रदेश में संक्रमित व्यक्ति आसानी से प्रवेश ना कर पाए।

प्रदेश के बाकी कारोबारीयो की तरह जिम संचालकों को भी जिम खोलने की अनुमति दी जाए ताकि उन्हें इस मुश्किल समय में और अधिक कर्ज का सामना ना करना पड़े, चूंकि काफी जीम के हाल किराये पर हैं और अब प्रदेश के जीम ना खुलने से काफी कर्ज हो गया है।

जिला कांगड़ा के जिम एसोसिएशन के प्रधान संजीव जसवाल ने विश्वास जताया कि तमाम जिम संचालक सिर्फ प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई कोविड-19 की s.o.p. का पूरा पालन करेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर आगामी 25 जून तक प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जीम खोलने की अनुमति नहीं दी तो वह भूख हड़ताल पर उतरेंगे, क्यूंकि इस महंगाई के दौर में रोज मर्रा की जिंदगी चलाना बेहद मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि प्रदेश सरकार और व्यवसाइयों की तरह प्रदेश के सभी जीम खोलने की अनुमति देगी।

इस मोके पर जिम एसोसिएशन जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश प्रधान संजीव जसवाल , उप प्रधान विमल ठाकुर , अमित चौधरी कांगड़ा, संजीव शर्मा थुरल, नीतीश पटियाल नगरोटा सूरियां, हरमन मटौर, अंकुश राठौड़ चंबी, जसविंदर सिंह गग्गल विशाल ठाकुर कांगड़ा उपस्तिथ रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...