व्यूरो, रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा घोषित जीएनएम प्रथम वर्ष और जीएनएम द्वितीय वर्ष के नतीजों में लॉर्ड महावीरा नर्सिंग संस्थान की चार छात्राओं ने पूरे प्रदेश में टॉप टेन में स्थान हासिल कर चमकाया प्रदेश और संस्थान का नाम।
लॉर्ड महावीरा नर्सिंग कॉलेज नालागढ़ की द्वितीय वर्ष की छात्रा इंदु शर्मा और एकता ठाकुर ने 700 में से 571 अंक लेकर क्रमशः प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया। इसी कक्षा की कुलविंदर कौर ने प्रदेश में 700 में से 566 अंक लेकर पांचवा स्थान हासिल किया।
जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा नैंसी कुमारी ने 500 में से 385 अंक लेकर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया। दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
संस्थान के चेयरमैन डॉ अजीत पाल जैन, डायरेक्टर डॉक्टर गगन जैन, डॉक्टर आशिमा जैन एवं कॉलेज की प्रिंसिपल एन चंद्रलेखा ने छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए उनको बधाई दी और पूरे संस्थान में मिठाई बांटी गई।
संस्थान के चेयरमैन डॉ अजीत पाल जैन ने ने कहा कि संस्थान का परीक्षा परिणाम हर वर्ष शत-प्रतिशत रहता है और हर वर्ष संस्थान की छात्राएं पूरे प्रदेश में टॉप सूची में जगह बनाती है।
संस्थान का अपना अत्याधुनिक 100 बिस्तर का अस्पताल है जहां पढ़ाई के साथ-साथ छात्राओं को क्लीनिकल ट्रेनिंग दी जाती है और इसी का नतीजा है लॉर्ड महावीर नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं देश और हिमाचल प्रदेश के बेहतरीन सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रही है।
संस्थान की 22 पूर्व छात्राएं देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान एम्स में अपनी सेवाएं दे रही है जो कि संस्थान के लिए एक बहुत ही गर्व की बात है।
संस्थान के डायरेक्टर डॉ गगन चयन और आशिमा जैन जी ने चारों छात्राओं उनके अभिभावकों और उनके शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।