जिला सोलंन में बद्दी के भटोली कला में प्रवासी मजदूर का मर्डर

--Advertisement--

यूपी के बांदा के रहने वाले प्रवासी श्रमिक की बद्दी में हत्या, पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए लिया हिरासत में 

सोलन – रजनीश ठाकुर

भटोली कलां में एक प्रवासी कामगार की सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी है। मृतक व्यक्ति यूपी के बदाऊं जिले के अतेरह तहसील के आंशु गांव का रहने वाला था। सूचना मिलते ही एसपी ईलमा अफरोज ने भी घटना स्थल को दौरा किया है।

मृतक के चचेरे भाई राजानाती ने पुलिस को बताया कि वह अपने चचेरे भाई कमलेश कुमार, संदीप, सोनू व दलीप कुमार के साथ भटोली कला में किराये के कमरा में रहते है तथा ये सभी भटोली कला में प्राईवेट कम्पनी में काम करते है और सभी की अलग-2 शिफटों में डियूटी है।

शनिवार शाम के समय कमलेश कुमार का सुरेन्द्र कुमार के साथ शराब पीने के दौरान और शराब लाने को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था। जिन्हे शिकायतकर्ता, संदीप व राजू प्रसाद ने छुड़ाया था। रविवार को सुबह जब वह कम्पनी से अपनी डियूटी करके वापिस आया तो कमरा में कमलेश को मौजूद नहीं पाया। जिस पर उसने आसपास कमलेश को ढूंढा तो किराये के मकान के सामने खुले खेत में कमलेश को खून से लथपथ अवस्था में मृत पाया।

शिकायतकर्ता ने शक जाहिर किया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कमलेश को ईंट, व डंडे से मारपीट करके हत्या की है। जिस पर पुलिस की ओर से अभियोग पंजीकृत करके आरोपियों की तलाश आरम्भ कर दी है। पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।

एएसपी अशोक वर्मा के बोल

एएसपी अशोक वर्मा में मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। फोरेसिंग टीम में भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक सुबूत जुटाए है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...