घुमारवीं कसोल में वैटरन सैनिक सुबेदार सीताराम के साथ मारपीट की करी कड़ी व घोर निंदा
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आज हमारे जिला बिलासपुर घुमारवीं कसोल गांव में एक वैटरन सैनिक सुबेदार सीताराम की पड़ोसियों द्वारा मारपीट की गई, ये सुबह की घटना है।
जानकारी के अनुसार पड़ोसियों द्वारा रास्ते को लेकर हुए विवाद और पड़ोसियों ने 80 साल के वृद्ध वैटरन सैनिक सुबेदार सीताराम को डंडों से पिटा और लहुलुहान कर दिया। उन्हें बाजु में चोटें और कान में तीन टांके लगे हैं। उन्होंने बताया कि वैटरन सैनिकों के साथ मारपीट वाली घटनाएं देश प्रदेश में बढ़ती जा रही है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले मंडी सुन्दर नगर में सुबेदार कश्मीर सिंह को बंधक बनाकर पीटा जिन्हे भाई ने वक्त पर छुड़ा लिया नहीं कोई अप्रिय घटनाक्रम हो सकता था। हम मारपीट व बढ़ती घटनाओं की कड़ी घोर निंदा करते हैं। शासन प्रशासन से मांग करते हैं, इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए और इन्साफ मिलना चाहिए ताकि दोबारा ऐसी हरकत करने हिम्मत न हो सके।
उन्होंने बताया कि इस घटना का जब हमारे पुर्व सैनिकों को पता चला तो कुछ सैनिक हाॅसपिटल पंहुचे और घुमारवीं थाने में जाकर सुबेदार सीताराम का हाल जाना व पुलिस विभाग से न्याय व एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पुलिस द्वारा अश्वासन दिया की हम पुरी निक्षपक्ष जांच करेंगे।
प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने बताया कि शासन प्रशासन सही न्याय देगा और सुनवाई में देरी होगी तो जिला व प्रदेश के वेटरन्स सैनिक धरना-प्रदर्शन करेंगे और सरकार के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत करेंगे।
ये रहे उपस्थित
इस मोके पर वैटरन सैनिक सुबेदार मेजर कुलवंत पटियाल, सुबेदार रणजीत सिंह, नायब सूबेदार राजकुमार, नायब सूबेदार कुलबीर सिंह, सुबेदार सीताराम व अन्य सैनिक भी मौजूद रहे।