युवाओं के लिए टाटा स्टील कम्पनी में रोजगार का अवसर।
चम्बा – भूषण गुरूंग
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय बालु, चंबा में 7 नवंबर को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें टेरियर सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड बद्दी, बरोटिवाला की निजी कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल 58 पदों को भरा जाएगा।
उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास और ऊंचाई 170 सेमी अनिवार्य है, जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए स्नातक तथा कंप्यूटर डिप्लोमा आवश्यक है।
दोनों पदों के लिए आयु सीमा 20 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है जिसमें की पुरुष वर्ग के लिए ही इन पदों को भरा जाएगा।उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति टाटा स्टील, कोहारा, लुधियाना (पंजाब) में की जाएगी।
जिसमें कि चयनित उम्मीदवारों को सिक्योरिटी गार्ड प्रतिमाह कम्पनी द्वारा वहन की जाने वाली कुल लागत 18,236 रुपये दी जाएगी, जिसमें से नेट इन हैंड वेतन लगभग 14,300 रुपये प्रतिमाह तथा कंप्यूटर ऑपरेटर का मासिक वेतन सीटीसी 22,100 जिसमें से नेट इन हैंड वेतन लगभग 17,100 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए अपने शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि व स्थानों पर सुबह 11 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित बनाएं।
अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चंबा के दूरभाष नंबर 01899-222209 पर संपर्क कर सकते हैं।

