मंडी 7 जुलाई: नरेश कुमार
आयुष विभाग द्वारा मंडी जिला में आयुष काढ़े के 22 हजार से अधिक पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। यह पैकेट कोरोना संक्रमितों और ठीक हो चुके मरीजों को दिए जा रहे हैं, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो। यह जानकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी मंडी डॉ. गोविन्द राम शर्मा ने दी।
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बुधवार को उपायुक्त अरिंदम चौधरी को आयुष काढ़े के पैकेट सौंपे । यह काढ़ा कोरोना रोगियों व पोस्ट कोविड रोगियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। इस दौरान आयुष विभाग के डॉ. देव वर्मा, डॉ. सचिन, डॉ. संजय गुलेरिया और धर्म सिंह भी उनके साथ रहे।
अरिंदम चौधरी ने आयुष विभाग द्वारा होम आईसोलेशन में रह रहे संक्रमित रोगियों और पोस्ट कोविड मरीजों को दी जा रही सेवाओं की सराहना की । उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आयुष विभाग का सहयोग व योगदान प्रशंसनीय रहा है।
डॉ. गोविन्द राम शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित रोगियों को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से होम साईसोलेट रोगियों को घर द्वार पर आयुष काढ़ा पहुंचाया गया है।
उन्होंने मरीजों को आयुष काढ़ा उपलब्ध करवाने के लिए उपायुक्त मंडी द्वारा जिला रैडक्रास सोसायटी के माध्यम से विभाग को 2 लाख रुपये उपलब्ध करवाने के लिए आभार जताया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा आयुष विभाग को दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद किया ।
उन्होंने जिला केे पत्रकारों को भी आयुष काढ़े के पैकेट वितरित करने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जिला कार्यालय में सौंपे।