भोरंज, नरेश कुमार
विधानसभा क्षेत्र भोरंज के जिला परिषद सदस्य पवन कुमार ने कहा की हैप्पी क्लव धमरोल के प्रधान और क्लव के सदस्यों द्धारा की जा रही जनसेवा और मानवता की मिशाल पेश करते हुए तथा अपने स्वास्थ्य की चिंता ना करते हुए अब तक कोरोना महामारी से जिंदगी की जंग हार चुके 40 के लगभग कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार कर चुके है !
उन्होंने ग्राम पंचायत धिरड में कोरोना संक्रमित महिला की मौत होने पर उसके दाह संस्कार के लिए हैप्पी क्लव धमरोल द्धारा अपनी सेवाए देने के लिए आभार जताया है ! लोगों से अपील करते हुए कहा की ऐसे जनहित के कार्यों में लोगों को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए और हैप्पी क्लब जैसी संस्थाओ की मदद भी करनी चाहिए !
उन्होंने कहा कि हैप्पी क्लव धमरोल के प्रधान और सदस्यों द्धारा इस बैश्विक महामारी कोरोना के समय किये जा रहे इस मानवीय कार्यों को देखते हुए इस क्लव को राष्ट्रपति अवार्ड मिलना चाहिए !