पठानकोट, भुपिंद्र सिंह राजू —
देश में बढ़ रही कोविड कि महामारी को देखते हुए देश के हर नागरिक को इससे बचने के लिए समय समय सर सरकार की ओर से तरह तरह के उपराले किए जा रहे हैं और कोविड के टैस्ट भी किए जा रहे हैं तांकि इसकी चेन को तोड़ा जा सके उसी के चलते अब पुलिस मुलाजीमो के भी कोविड टैस्ट किए जाने लगे हैं ।
ऐसा ही आज जिला पठानकोट के थाना सदर में भी देखने को मिला यहां हैल्थ विभाग ने थाना सदर में केम्प लगा मुलाजिमों के कोविड टैस्ट किए हैल्थ विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस समय कोरोना ने देश में काफ़ी पैर पसार लिए है ।
व इसे रोकने के लिए ही ऐसे टैस्ट किए जा रहे हैं तांकि समय रहते इसे रोका जा सके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह सरकार द्वारा दी हुई गाईड लाइन का जरूर पालन करें.