कोटला – स्वयंम
जिला कांगड़ा पेंशनर संघ की विशेष बैठक जिला प्रधान पी .एस. राणा की अध्यक्षता में कोटला के सामुदायिक भवन में वीरवार को संपन्न हुई । जिसमें जिला खंड प्रधान, महासचिव व वित्त सचिव सहित जिला कार्यकारिणी ने भाग लिया। संघ में निर्णय लिया गया कि संघ का जिला चुनाव 20 सितंबर सोमवार समुदायिक भवन कोटला में 11 बजे प्रारंभ होगा जिसमें सभी खंडों के प्रधान, सचिव तथा वित्त सचिव के साथ उनके डेलीगेट सम्मिलित होंगे ।
और शीघ्र ही होने जा रही जे. सी .मीटिंग में पेंशनरों की समस्या का भी ध्यान रखा जाएगा । और उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि पेंशनर की जे.सी.सी भी अलग से ली जाए। बैठक में सरकार से यह भी अनुरोध किया गया कि 2009 के पत्र को भी स्वीकृति दी जाए।
इस बैठक में महासचिव राजेंद्र कौशल, वित्त सचिव कुसुम कुमार, ऑर्गेनाइज्म सचिव सुभाषना भारती, रतन कौंडल, गुरदेव सिंह भारती ,रामपाल धीमान ,कृष्ण स्वरूप शर्मा, कोटला इकाई के प्रधान सुशील शर्मा, महासचिव सुभाष मतलोटिया सहित काफी संख्या में पेंशनर मौजूद थे।