बारिश के चलते उफान पर है खड्ड, महिलाएं व स्कूली बच्चे हो रहे परेशान, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लगाई समस्या का समाधान करने की गुहार
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
श्री नयना देवी विधानसभा चुनाव क्षेत्र की ग्राम पंचायत खरकड़ी में लोग आज भी अपनी जान जोखिम में डालकर खड्ड पार कर रहे हैं। जिसका मुख्य कारण आजादी के इतने दशक बाद भी इस खड्ड पर किसी तरह काई पुल नहीं होना है।
बीते दिनों हुई बारिश के कारण यह खड्ड उफान पर है तथा ग्रामीणों को बरसात में उफनती खड्ड को पार करना पड़ रहा है। जिससे जहां उनकी जान को खतरा है, वहीं सरकारों द्वारा किए जा विकास की पोल भी खुल रही है।
बतातें चलें कि खरकड़ी पंचायत के गांव चिलट, भटेड़, कमांद आली व संदोटी के लोग आज भी अपने घर को आने जाने के लिए खड्ड को पार कर रहे हैं। ग्रामीणों को अपने दिनचर्या के कामों के लिए हर रोज खड्ड पार कर आना-जाना पड़ता है। लेकिन बरसात में तो स्थिति अति गंभीर हो जाति है।
उफनती खड्ड में से जान को जोखिम में डालकर एक-दूसरे के सहारे खड्ड पार करनी पड़ती है। जिससे हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा लगा रहता है। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है, बारिश में कई बार बच्चों का पैर फिसलने से बच्चों के बैग कपड़े, जूते भीग जाते हैं। आजादी का आज हम 78वां पर्व मनाने जा रहे है, लेकिन आज तक इन ग्रामिणों को एक पुलिया नहीं बनी, जो कि एक अत्यंत चिंता का विषय है।
उधर, स्थानीय लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि खरकड़ी पंचायत की इस समस्या का समाधान प्रथमिकता के आधार पर करवाया जाये, ताकि हम अपना जीवन ठीक ढंग से निर्वाह कर सकें।