व्यूरो, रिपोर्ट
जन मानुष सेवा संगठन काँगड़ा द्वारा क्षेत्र के लोगों की फ़्री सेवा के लिए दो आक्सीजन कंसीट्रैटर व चार आक्सीजन सिलेंडर तथा पाँच फलोमीटर का शुभारभ किया गया।
कोरोना काल में ज़रूरत आने वाली इन सभी यंत्रो का शुभारंभ समाजसेवी अजय वर्मा व सुमन वर्मा ने किया।, जन मानुष सेवा संगठन को दो आक्सीजन कंसीट्रैटर व पाँच फलोमीटर शक्ति फोड़ेशन के राजीव अहल ने समर्पित किए।
उलेखनिय है जब से कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बड़ा है तभी से जन मानुष सेवा संगठन लोगों को फ़्री आक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवा रही है, इसके इलाबा इससे पूर्व संस्था द्वारा इस क्षेत्र में अपनी सेवा बढ़ाते हुए दो आक्सीजन कंसीट्रैटर व 10 आक्सीजन सिलेंडर लोगों की सेवा के लिए लगा रखे है।
इस मोके पर अजय वर्मा ने कहा कि काँगड़ा की यह पहली संस्था है जो कोरोना के दोर में संक्रमित लोगों की सेवा में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि मैं अक्सर इन्हें सेवा करते देखा करता था ओर अपने आप में गर्व महसूस होता है कि मैं उस काँगड़ा में रहता हूं जहाँ इस तरह की संस्था बिना किसी लालच के कार्य कर रही है।
इस मोके पर सुमन वर्मा ने भी संस्था की सराहना की, इस मोके पर संस्था के तमाम सदस्यों में आए हुए मुख्यतिथियों को शाल पहनाकर सम्मानित किया।
इस मोके पर संस्था के अध्यक्ष पंकज ओबराय ने कहा संस्था के शुरुआती दिनो में जहाँ ज़िला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन ने उनका हर कदम पर साथ दिया वही अजय वर्मा एक एसे व्यक्ति है, जो उनके साथ चट्टान की तरह खड़े हुए ओर आज संस्था जो भी कार्य कर रही है वो कही न कही उनके सहयोग से है।
अध्यक्ष ने कहाँ जब संस्था ने यह कार्य किया तो इन्होंने ने ही कहाँ जिस कार्य को आप कर रहे है वो सड़क पर नही होगा इसके लिए एक कार्यलय की ज़रूरत होगी ओर उन्होंने सबसे बड़ा सहयोग देते हुए संस्था को अपनी दो दुकाने दी जिसके लिए संस्था इनकी आभारी है |
इस मोके पर इन्होंने कहाँ कि संस्था को अभी ओर कार्य करने है क्योंकि अगर तीसरी लहर आती है तो कम से कम काँगड़ा को तो वे राहत दे सके।