मंडी – अजय सूर्या
छोटी काशी मंडी में चल रहे मस्जिद के अवैध निर्माण विवाद के बीच अब हिंदू संगठन एक बार फिर से सड़कों पर उतरने जा रहे हैं। छोटी काशी देवभूमि संघर्ष समिति ने आने वाली 19 नवंबर को मंडी शहर के सेरी मंच पर मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर एक बार फिर से धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
वीरवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए छोटी काशी देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक गोपाल कपूर और सह संयोजक गगन प्रदीप बहल ने कहा कि जिस स्थान पर मस्जिद का निर्माण किया गया है, वहां पर हिंदुओं का देवस्थान हुआ करता था।
राजस्व रिकॉर्ड में यह 1280 खसरा नंबर है और इस बात के यहां पर प्रमाण भी हैं। इस जमीन पर गलत तरीके से कब्जा किया गया और बाद में यहां पर मस्जिद बनाई गई। इन्होंने कहा कि कई बार जिला प्रशासन के पास मस्जिद वाले स्थान पर खुदाई करवाने की मांग रखी गई, लेकिन प्रशासन ने आज दिन तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। बार-बार कहने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हो रही तो अब लोगों को फिर से सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
इन्होंने लोगों से अपील की है कि वे 19 नवंबर को 11 बजे मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर एकत्रित हों। ताकि सरकार व प्रशासन पर इस स्थान की खुदाई और वापसी को लेकर दबाव बनाया जा सके। इन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि यह विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्वक ढंग से किया जाएगा।
इससे पहले तीन बार सड़कों पर उतर चुके हैं हिंदू संगठनों के लोग
बता दें कि इससे पहले हिंदू संगठनों के लोग मस्जिद के अवैध निर्माण के विरोध में तीन बार सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। सबसे पहला प्रदर्शन 10 सितंबर को हुआ था। इसके बाद 13 सितंबर को हिंदू संगठनों ने मस्जिद पर कूच करने प्रयास किया था, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें मस्जिद स्थल से पहले ही रोक दिया था।
इसके बाद 28 सितंबर को हिंदू संगठनों के लोग संतों के साथ फिर से सड़कों पर उतरे थे, लेकिन यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन था। अब एक बार फिर से 19 नवंबर को विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। बता दें कि मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश नगर निगम मंडी ने 13 सितंबर को सुना दिया था लेकिन इसपर हॉयर अथॉरिटी ने रोक लगा दी है।