लंज- निजी संवाददाता
लंज के रेस्ट हाऊस में आज केवल सिंह पठानियां ने लंज चंगर कांग्रेस कमेटी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की| जिसमें चंगर क्षेत्र के लोगों व किसानों से रुवरू होते हुए उन्होने आज लोगों को संवोधित करके हुए प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लंज सीएचसी का काम एक फोन से जमीन नाम करवाने का हो सकता था| उस काम के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री चार साल में पूरा नहीं कर पा रहे|
लोगों को जमीन नाम करने के लिए कहा जा रहा जवकि यह काम विभागीय अधिकारियों द्वारा करने चाहिए थे| इस मौके पर पठानियां ने कहा कि लंज कालेज पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान दिया गया था, लेकिन विडंवना है कि, पिछले चार सालों में लंज कालेज में सांईस की कक्षाएं चलाने का प्रयास तक नहीं किया गया है| मजबूरन चंगर के गरीव परिवारों के वच्चों को उच्च शिक्षा के लिए धर्मशाला व कांगड़ा का रूख करने को मजवूर होना पड रहा है|
यहां तक कि पिछले चार सालों से कालेज के नएं भवन का काम कछुआ चाल से किया जा रहा जवकि पूराना भवन वच्चों के वैठने के लिए सुरक्षित नहीं है उसको देखते हुए भवन का काम युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए|
वहीं इस मौके पर पठानियां ने कहा कि किसानों की फसलों को कीड़ो के हमले से हो रहे नुकसान को देखते हुए । प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से के मांग की है कि जल्द से जल्द कृषि विभाग की टीम भेज कर चंगर क्षेत्र की फसलों का जायजा लिया जाए ओर किसानों को फसल के नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए।
इस मौके पर लंज खास पंचायत प्रधान आशा देवी, अपर लंज पंचायत प्रधान रेखा देवी, उप प्रधान लंज खास हंसराज,पूर्व प्रधान लंज जोगिंद्र सिंह, रणजीत सिंह वग्गा, पंडित रत्न चंद, अछर सिंह, पूर्व प्रधान डडोली वलजीत कौर,चंगर संघर्ष सिमित के प्रधान जनम सिंह गुलेरिया,एनएसयूआई लंज के अध्यक्ष परिक्षित पाठक, सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।