हमीरपुर- अनिल कपलेश
मंडी के सुंदरनगर में जहरीली शराब से हुई सात मौतों के मामले के चलते मंडी एसआइटी टीम ने शराब का अवैध कारोबार कर फैक्ट्री चला रहे प्रदीप सोनी के घर भिड़ा में दबिश दी है। एसआइटी टीम ने प्रदीप सोनी को गिरफ्तार करके ले गई है जबकि देर रात परिवार जनों से भी इस मामले को लेकर कड़ी पूछताछ की गई है।
एसआइटी टीम ने प्रदीप सोनी के घर से उसके हर कारोबार से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला है और सभी दस्तावेजों को लेकर पुलिस टीम वापिस सुंदरनगर चली गई है।
एसआइटी टीम ने बाटलिंग प्लांट के संचालक प्रदीप सोनी को किया गिरफ्तार
मंडी के सुंदरनगर में जहरीली शराब कांड में एसआइटी ने बाटलिंग प्लांट के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित प्रदीप सोनी को उसके घर हमीरपुर के गांव भिड़ा से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में यह 16वीं गिरफ्तारी है।
मंडी के बाटलिंग प्लांट 11000 लीटर स्पिरिट गायब व 7000 लीटर कोटे से ज्यादा शराब मिक्सचर बना दिया था। आबकारी एवं कराधान विभाग ने उसका लाइसेंस पहले ही रद कर चुका है। यही नहीं प्रदीप सोनी के कई अन्य कारोबार हमीरपुर से लेकर प्रदेश के बाहर भी चल रहे हैं। प्रदीप सोनी के भू माफिया से तार निकले हैं जिसके चलते अब उन्हें पुलिस के शिंकजे से छूट पाना कठिन है।
पुलिस अधीक्षक डा. आकृति शर्मा का कहना है कि एसआइटी टीम अपना कार्य कर रही हैं। हमीरपुर पुलिस टीम भी अपने स्तर इस मामले से जुड़े हर तथ्य की गहना से जांच कर रही हैं ताकि फिर से इस तरह का मामला सामने न आ सके ।