चम्बा – भूषण गुरुंग
समोट पंचायत के जसूर गांव मे छिंज का आयोजन बडी हर्षोल्लास व सफलता पूर्वक कराई गई। हर बर्ष की भांति छिंज नघोग जसूर के राजपूत, पंडिंत, मुस्लिम, गद्दी समूदाये के लोगो ने इस छिंज मे योगदान देकर छिंज को सफल बनाया।
कमेटी जसूर द्वारा यह छिंज कराई जाती है। कमेटी ने सभी योगदान कमेटी सदस्यों व बजूर्गो को बैंच लगा कर सम्मानित किया ओर आगे छिंज को बढाने के लिऐ कमेटी का गठन किया गया। छिंज मे दूर दराज के पहलवान आऐ ओर अखाडे मे अपना दम दिखाया।
छिंज मेले के दौरान तीन माली कराई गई। जिसमे बडी माली 4500 विजेता को 2500 , एक बाल्टी व उपविजेता को 2000 बाल्टी, दूसरी माली 3500, विजेता को 2000, बाल्टी व उपविजेता को 1500 बाल्टी, तीसरी माली 2000 विजेता को 1100 बाल्टी, उपविजेता को 900 व बाल्टी देकर सम्मानित किया।