कोटला – स्वयम
जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए शनिवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। और परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
जवाहर नवोदय की ओर से ली गई परीक्षा में कुल 111 विद्यार्थी शामिल हुए। जबकि प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए कुल 138 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। जिसमें 27 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
वही बच्चों के परीक्षा दिलाने के लिए केंद्र पर आए अभिभावक का स्कूल प्रशासन ने स्कूल कैंपस में बैठने का विशेष प्रबंध किया था ।
स्कूल के प्रधानाचार्य बबीता सहोत्रा ने बताया कि केंद्र में कुल 111 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।