ज्वाली, व्यूरो रिपोर्ट
विस क्षेत्र जवाली के अधीन पेयजल किल्लत के लिए पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार व पूर्व विधायक नीरज भारती जिम्मेवार हैं तथा बाप-बेटा विकास के मामले में जवाली के विरोधी रहे हैं। यह बात पूर्व पार्षद एवं पूर्व पंचायत प्रधान रवि कुमार ने जवाली में कही।
रवि कुमार ने कहा कि चौधरी चन्द्र कुमार 10 साल तक आईपीएच मंत्री रहे, 10 साल तक वन मंत्री रहे तथा एक बार सांसद रहे लेकिन इस दौरान जवाली के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने में नाकाम रहे। इसके बाद उनके पुत्र नीरज भारती ने 10 साल तक प्रतिनिधित्व किया लेकिन उनके द्वारा भी जवाली में पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए कुछ नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि जनता बाप-बेटे ने 35 साल तक प्रतिनिधित्व किया लेकिन इसके बाद भी आज उनकी गृह पंचायत ढन की जनता पानी के लिए तरस रही है। उन्होंने कहा कि हरिजन बस्ती जवाली को पेयजल मुहैया करवाने के लिए जवाली में ट्यूबवेल लगना था लेकिन चौधरी चन्द्र कुमार ने चालाकी से उसको काठहु गांव में लगवाया जिसका नाम हरिजन वस्ती जवाली है लेकिन उसको जवाली से 5 किलोमीटर दूर लगाने का क्या औचित्य रहा।
उन्होंने कहा कि बाप-बेटा जवाली की अनदेखी ही करते रहे और आज पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार पानी की किल्लत को लेकर विधायक अर्जुन सिंह को कोस रहे हैं जिससे वह हंसी के पात्र बन गए हैं।
रवि कुमार ने कहा कि जवाली की जनता ने जिस प्रकार बाप-बेटे को नकार दिया है और अगर विधायक अर्जुन सिंह ने भी पेयजल किल्लत से निजात दिलाने में कोई कारगर कदम नहीं उठाया तो उनको भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता अब ऊब चुकी है तथा इनसे छुटकारा पाना चाहती है।