सुंदरनगर में पैरा पंप ऑपरेटरों के 117, पैरा फिटरों के 25 और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 393 पद भरने हैं। कुल्लू में पैरा पंप ऑपरेटरों के 38, पैरा फिटरों के और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 73 पद भरने हैं।
शिमला-जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश का जल शक्ति विभाग मंडी जोन में विभिन्न श्रेणी के 970 पद भरेगा। विभाग के इंजीनियर इन चीफ नवीन पुरी ने मंडी जोन के चीफ इंजीनियर को इन पदों को भरने के लिए पत्र जारी कर दिया है। ये सभी पद सरकार की पैरा वर्कर नीति के तहत मानदेय आधार पर भरे जाने हैं।
इंजीनियर इन चीफ के जारी इन पत्रों के अनुसार पैरा पंप ऑपरेटरों, पैरा फिटरों और बहुउद्देश्यीय वर्करों के भी पद भरे जाने हैं। जिला मंडी के धर्मपुर में पैरा पंप ऑपरेटरों के 81, पैरा फिटरों के 26 और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 208 पद भरे जाने हैं।
सुंदरनगर में पैरा पंप ऑपरेटरों के 117, पैरा फिटरों के 25 और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 393 पद भरने हैं। कुल्लू में पैरा पंप ऑपरेटरों के 38, पैरा फिटरों के और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 73 पद भरने हैं।